नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। एक जनहित याचिका दायर कर यह निर्देश देने की मांग की गई है कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाना चाहिए। कांग्रेस सहित देश की 19 विपक्षी पार्टियां भी प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन का खुलकर विरोध कर रही है।
इस मामले में विपक्ष दिख रहा एकजुट
नए संसद भवन के पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन का कांग्रेस, TMC, RJD समेत 19 पार्टियों ने विरोध किया है। उन्होंने मांग की है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाना चाहिए।
दलीलें क्या दी गईं है?
याचिका में कहा गया है कि Article 85 के तहत राष्ट्रपति ही संसद का सत्र बुलाते हैं। संसद से पारित सभी विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही कानून बनते हैं। इसलिए, राष्ट्रपति से ही संसद के नए भवन का उद्घाटन करवाया जाना चाहिए।18 मई को लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन के उद्घाटन के लिए जो निमंत्रण पत्र जारी किया है, वह संवैधानिक नहीं है।