पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 दर्जन मोटरसाइकिल को किया बरामद
दौसा । कोतवाली पुलिस दौसा ने शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातो को देखते हुए एसपी संजीव नैन के निर्देश पर शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर दीपक मीणा उर्फ दीपू मीणा निवासी रूप का बास , पुलिस थाना थानागाजी, जिला अलवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक दर्जन बाइकों को बरामद किया है । कोतवाली पुलिस दौसा के थाना अधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि अभियुक्त दीपक मीणा को सैंथल रोड बाईपास पुलिया के नीचे से एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त दीपक मीणा की निशानदेही से दौसा शहर, शाहपुरा, कोटपूतली जिला जयपुर इलाके से चोरी की गई लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है कोतवाल लालसिंह ने बताया कि उक्त वाहन चोर गांव से बस से शहरों में जाता है तथा शहर में अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाके, मैरिज गार्डन, कॉलेज, बैंकों आदि स्थानों पर खड़ा होकर जो व्यक्ति वाहन चोर के सामने अपना वाहन खड़ा करके चला जाता है उस पर नजर रखते है और नजर चुराकर मौका मिलते ही मास्टर की से वाहन का लॉक तोड़कर पलभर में शहर से बाहर निकल जाता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस के द्वारा गहनता से पूछताछ जारी है। इस दौरान गठित पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक मिश्रीलाल, सहायक उपनिरीक्षक हरि सिंह, कॉन्स्टेबल नागपाल, कॉन्स्टेबल मीठालाल, कांस्टेबल महेश मधुकर, कांस्टेबल प्यारेलाल, कांस्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल मनोहर सिंह शामिल थे ।