जयपुर में नारायण विहार जगन्नाथपुरा मुहाना निवासी धर्मराज सोनी ने मुहाना थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। गेट के कुंदे काटकर बदमाश घर के अंदर घुसा फिर तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 10 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी कर ले गया।
बताया जा रहा है की ज्वेलर की शिवराज नगर मदरामपुरा में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। किसी काम से उन्हें भीलवाड़ा जाना था। दोपहर करीब 1 बजे दुकान बंद कर सोने-चांदी के गहनों को बैग लेकर घर आ गए। घर की तिजोरी में गहनों को रखकर पत्नी के साथ भीलवाड़ा चले गए। रात को बदमाशों ने चोरी के लिए मकान को निशाना बनाया। घर में लगे गेट के कुंदों को काटकर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए।
घर के बाहर लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बाइक सवार एक संदिग्ध नजर आ रहा है। बाइक को मकान के पीछे खड़ा कर आने के बाद बैग टांगे बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है |