टोंक जिले के बरोनी थाना क्षेत्र में जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम को रोडवेज बस ने सामने आई गाय को बचाने में ओवरटेक की कोशिश में आ रही एक मारुति वेन को टक्कर मार दी। टक्कर से वेन पलट गई जिसमें सवार दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं रोडवेज में दस यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के समय वेन बस को ओवरटेक कर रही थी। बताया जा रहा है की वेन सवार सभी लोग चकसू से टोंक जिले के मंडावर करीरिया में एक तीये की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार एक रोडवेज बस जयपुर से टोंक की ओर आ रही थी। इसके पीछे मारुति वेन आ रही थी। बैरोनी स्केल के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय बस से टकरा कर वैन पलट गई । इसी वेन में सवार सिताराम पुत्र छोटूराम निवासी सरदाररामपुरा की मस्जिद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं सीता देवी , श्रवण देवी पत्नी बलराम मीना को जयपुर में रेफर किया गया । जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं वेन सवार भैरु पुत्र रामप्रसाद मीना, भगवती पत्नी किशन मीना, प्रह्लाद पुत्र श्योनाथ मीना , शैतान पुत्र चतुराराम मीना, मीरादेवी पत्नी गंगाविशन मीना , लोकेश पुत्र प्रभुलाल रैगर, मुन्नी देवी पत्नी श्योजीलाल गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है |
बैरोनी फ़्लोरिडा के दक्षिणी में वेन के आगे चल रही रोडवेज बस के सामने एक गाय निकली। जिसके बीच बचाव के दौरान रोडवेज बस ने वैन को साइड में टक्कर मार दी। इससे वैन पलट गई |