Mr. Harshvardhan Sharma
Share Market Expert
मार्मिक धारा अब नए फीचर्स के साथ
पाठकों मार्मिक धारा की वेबसाइट अब कुछ नए फीचर्स के साथ आपको उपलब्ध होगी। मार्मिक धारा द्वारा हम न्यूज़पेपर में नया संस्मरण शुरू करने जा रहे हैं। इस नए संस्मरण में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जो पाठक शेयर मार्केट से जुड़कर ट्रेडिंग करना चाहते हैं। हमारे द्वारा उनको निशुल्क शेयर मार्केट की ट्रेडिंग की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उनका डिमैट अकाउंट निशुल्क खोला जाएगा। हम डिमैट अकाउंट खोलने के अलावा अकाउंट सर्विस भी उपलब्ध करवाते हैं। जिसमें हम आपको एडवाइजरी तथा अकाउंट में शेयरों को खरीदना और बेचना दोनों कराते हैं। हमारे न्यूज़पेपर में प्रतिदिन शेयरों से संबंधित आपको जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना भारत में तेजी से फैलता हुआ बिजनेस है। इस बिजनेस को करके कई लोग सफलता प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही इस बिजनेस को करने वाले लोगों को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का अनुभव होना भी जरूरी है। मार्मिक धारा द्वारा इस नए संस्मरण में शेयर मार्केट का प्रतिदिन अध्ययन करने के उद्देश्य से एक लेख उपलब्ध कराया जाएगा। यह सब जानकारी न्यूज़पेपर में दी जाएगी, जो कि निशुल्क है। शेयर मार्केट से जुड़ी एडवाइजरी वह हमारे दी जाने वाली सर्विस जो पाठक लेना चाहते हैं वह पाठक नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
9214628850, 7062700444 (www.rajeshwarifinance.in)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)