राजस्थान में 31 मार्च रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। राजस्थान नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) के राजस्थान में 95 से ज्यादा टोल बूथ संचालित है। जिसमें से अधिकांश टोल बूथ पर आज रात 12 बजे से रेट रिवाइज हो रही है। जयपुर में स्थित टोल सहित 30 टोल प्लाजा पर रेटे बढ़ेगी। वहीं अन्य कई टोल प्लाजा पर एक जुलाई और एक सितंबर से टोल की रेटे बढ़ेगी।
जयपुर में टाटियावास (जयपुर-सीकर), बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर-टोंक) के अलावा हिंगोनिया (रिंग रोड दक्षिण) पर भी टोल की रेट रात 12 बजे से बढ़ जाएगी। टोल की ये दरें 10 फीसदी की दर से बढ़ाई जाएगी। जयपुर में हाइवे पर बने टोल बूथों पर टोल की दरें कार चालकों के लिए 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक बढ़ेगी।