अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में कदमपुरा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई जिसमे सात साल के मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की नानी और उसका दोयता सड़क किनारे खड़े थे जो भी इस हादसे की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार कदमपुरा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर ब्यावर के रूपाराम गांव निवासी बाइक सवार रूपाराम और बादामी देवीको चपेट में ले लिया। इनको टक्कर मारने के बाद सड़क पर खड़े श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिहारी गांव निवासी नानी श्रवणी देवी और उसके दोयते अजय को भी कुचल दिया। इनमें बादामी देवी और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। रूपाराम और श्रवणी देवी के गंभीर घायल होने से उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है की मृतक अजय और उसकी नानी श्रवणी देवी कदमपुरा चौराहे पर अपने रिश्तेदार बदामी देवी और रुपाराम का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ने उन्हें भी कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चे का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं दो बॉडी अजमेर की मोर्चरी में शिफ्ट करवाई गई हैं।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com