सीकर में एनएच-52 बावड़ी बस स्टैंड के पास सीकर से जयपुर की तरफ जा रहे पशु चारे से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन नेशनल हाईवे के बीच में पलट गए। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां चालको को समझाकर वाहनों को सीधा करवाया और ट्राफिक सुचारू करवाया |
जानकारी के अनुसार सीकर से जयपुर की तरफ जा रहे पशु चारे से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश में सीकर में एनएच-52 बावड़ी बस स्टैंड के पास टक्कर हो गई। जिससे दोनों वहां हाईवे पर पलट गये जिससे हाईवे पर लम्बा जाम लग गया | हादसे के बाद सुचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और वाहनों को सर्विस लाइन से निकाला गया | हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक व पिकअप चालक वाहनों को सीधा करवाने के लिए एक-दूसरे से क्रेन के पैसे मांगते रहे। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों के चालको को समझाया जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने दोनों वाहनों को सीधा करवाने के लिए पैसे दिए। और क्रेन मंगवाकर वाहनों को हटाया गया जिसके बाद हाईवे का ट्राफिक सुचारू हुआ | बताया जा रहा है की हादसे में कोई जनहानि नही हुई है |