अजमेर कोटा राजमार्ग पर सरवाड़ कस्बे से 8 किलोमीटर दूर प्रतापपुरा चौराहे के पास बिजली के सीमेंट से बने खंभों से भरा एक ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी खा गई जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
बताया जा रहा है की बिजली के सीमेंट से बने खंभों से भरा एक ट्रेक्टर सापण्दा जा रहा था। तभी अजमेर कोटा राजमार्ग पर सरवाड़ कस्बे से 8 किलोमीटर दूर प्रतापपुरा चौराहे के पास सामने की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रेक्टर चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे खंभों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी खा गई। जिसमे ट्रेक्टर चालक इंद्रपुरा निवासी छगनलाल घायल हो गया साथ ही ट्रेक्टर सवार सरवाड़ निवासी ललित गहलोत पुत्र लक्ष्मीनारायण गहलोत व गोवर्धनपुरा निवासी हनुमान सैनी पुत्र रामधन सैनी खंभों के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को केकड़ी के जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां ललित गहलोत व हनुमान सैनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा छगनलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।