अलवर के अकबरपुर थाना के धवाला गांव के पास घर लौट रहे बाइक सवार 25 साल के युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राईवर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया | राहगीरों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करदिया | वह मजदूरी कर गांव लौट रहा था।
बताया जा रहा है की अकबरपुर थाना क्षेत्र के पैतपुर गांव निवासी गोविंद धीवर सावड़ी से मजदूरी कर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में धवाला के समीप तेज गति से आ रहे हैं ट्रक ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात को शव जिला अस्पताल में रखा गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर सुपुर्द कर दिया। पुलिस ट्रक ड्राईवर की तलाश में जुटी है |