जयपुर के चौमूं में चलते ट्रक के टायर निकल गए और घर के बहार टहल रहे लोगों से टकरा गए। हादसे में 12 साल के बच्चे सहित एक युवक की मौत हो गई वहीँ एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार ट्रक ड्राईवर की तलाश शुरू करदी।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-52 पर जैतपुरा बस स्टैंड के पास 11 बजे चौमूं से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक के पीछे के दो टायर अचानक निकल गए। टायर स्पीड में सर्विस रोड पर चले गए और घर के बाहर टहल रहे तीन लोगों से टकरा गए। हादसे में सूरज पुत्र धारा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ दीपक सिंह पुत्र बनवारी लाल और देवप्रकाश पुत्र भूरी सिंह गंभीर घायल हो गये जिनको अस्पताल पहुंचाया | अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक सिंह ने दम तोड़ दिया। दोनों आगरा के रहने वाले थे। घायल देवप्रकाश पुत्र भूरी सिंह निवासी आगरा का चौमूं अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसे के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं शव को मोर्चरी में रखवाया | वहीँ फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।