31
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
पाली में खेतावास गांव के निकट दो बाइक सवारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है की हादसा पाली के खेतावास गांव के निकट हुआ। जहाँ दो बाइकों में हुई आमने-सामने की टक्कर में मारवाड़ जंक्शन निवासी बिंदू खान पुत्र नुरू खान और दूसरी बाइक पर सवार निंबाड़ा निवासी युनुस पुत्र फिरोज खान घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जोधपुर रेफर किया गया है।