अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के इरनिया गांव में तीन साल पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी फरसी चली, जिसमें तीन लोगों के सिर फूट गए।
जानकारी के अनुसार घायल दौलत जाटव के भाई की पत्नी हरवती शौच करने खेतों में गई थी। उस समय ताऊ के लड़के सतीश, कालू, मदन, जीतराम हितेश और मितेश ने शराब के नशे में महिला से बदतमीजी की और मारपीट पर उतारू हो गए। इसी दौरान हरवती चिल्लाने लगी तो परिवार के लोग बचाने आए। भाई सुरेश जाटव, मेरा लड़का पवन और मेरे भाई का लड़का ओमप्रकाश बीच-बचाव करने के लिए गए तो लाठी फरसी और टाचिया से हमला कर दिया, जिसमें सुरेश जाटव, ओम प्रकाश और दौलत के गंभीर चोटें आई हैं। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पहले लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में भर्ती किया गया। इसके बाद अलवर रैफर किया गया है। पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
बताया जा रहा है की आपसी आम रास्ते को लेकर पिछले 3 साल से दोनों पक्षों में जमीनी विवाद है। इसके चलते अकसर दौलत जाटव के ताऊ के लड़के शराब के नशे में उनके साथ गाली गलौज और मार पीटने की घटना करते हैं।