भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। एक पक्ष के दो लोगों के सिर में गंभीर चोट आई जिनको जयपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि, गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों तरफ से घायल हुए लोगों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि, ओमवीर सरपंच और जितेंद्र पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा है। जिसको लेकर कल दोनों पक्ष फिर से आपस में भिड़ गए।
वहीं ओमवीर सरपंच ने शिकायत देते हुए बताया कि वह और उसका भाई बदन सिंह गांव की पोखर की तरफ जा रहा था। उस दौरान जितेंद्र पक्ष ने उसे घेर लिया और, उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद जितेंद्र पक्ष के लोग मेरे घर पहुंचे और घर के सभी लोगों से लाठी डंडों से मारपीट की, घटना में परिवार के बदन सिंह और मोहन सिंह के सिर में चोट आई है। जिन्हें आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं जितेंद्र पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |