टोंक के बरोनी थाना इलाके में जयपुर-कोटा फोरलेन हाईवे के पास एक ढाबे के सामने अचानक खड़े 2 ट्रकों में आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दोनों ट्रकों के ड्राइवर और उनके साथी ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ जिसके बाद सब फरार हो गए |
मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होती गई और एक ट्रक तो देखते ही देखते आग का गोला बन गया दूसरा ट्रक भी कुछ प्रतिशत जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद सवा घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की एक ट्रक में भरा लाखों रुपयों का माल और ट्रक जलकर खाक हो गया वहीं पास खड़े ट्रक में भी करीब दस प्रतिशत नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक टोंक की ओर से हरियाणा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रक के ड्राइवर और साथी ढाबे पर खाना खाने रुके। इस दौरान एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान हवा के कारण चिंगारी उड़कर दूसरे ट्रक में भी पहुंच गई जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों में प्लास्टिक केमिकल दाने भरे हुए थे। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की घटना से हाईवे लम्बा जाम लग गया | लोग आग को देखकर दूर जा खड़े हुए। दोनों ट्रक के ड्राइवर भी कुछ देर बाद मौका पाकर भाग छूटे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।