हनुमानगढ़ में भारतमाला रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक ट्रक चालक के जिंदा जलने की सूचना मिली है। जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इसमें केबिन में फंसने से एक ट्रक के चालक की जिंदा चलने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की सहायता से दोनों ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया। केबिन में फंसे चालक को निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के कारण भारत माला सडक़ पर आवागमन में दिक्कत हुई। क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को साइड किया गया और ट्राफिक सुचारू करवाया गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक में टाइल भरी होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार दूसरा ट्रक खाली आ रहा था। इस दौरान बुधवार दोपहर करीब दो बजे दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों ट्रकों के मालिकों का पता लगाकर उनको सूचित कर दिया गया है। जल्द मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास है।