2 कारों में सवार होकर एक परिवार तनोट माता दर्शन करने गया था | वापस लौटते समय दोनों कारें एक साथ चल रही थी। इस दौरान घंटियाली व रणाऊ के बीच एक मोड़ पर कार के ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारें बेकाबू हो गई और दोनों ही पलट गई। हादसे में एक कार के ड्राइवर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार झुंझनु निवासी सेवानिवृत्त सैनिक का परिवार जो जैसलमेर में निवास कर रहा है। बुधवार को तनोट माता दर्शन करने 2 कारों में सवार होकर तनोट गए थे। वापस लौटते समय दोनों कारें एक साथ चल रही थी। इस दौरान घंटियाली व रणाऊ के बीच एक मोड़ पर कार के ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारें बेकाबू हो गई और दोनों ही पलट गई। हादसे में कार ड्राइवर दिलबर खान (30) की मौत हो गई वहीं अन्य कार सवार 6 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दिलबर खान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की।