झालावाड़ के भवानीमंडी में बकारी चौराहे के पास सोमवार रात करीब 11.30 बजे शराब पीने के बाद मोबाइल के रुपयों को लेकर हुआ विवाद बचपन में ही अनाथ हो चुके भांजे की मामा ने सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा फरार हो गया। जिसको पुलिस ने डिटेन कर लिया।
जानकारी के अनुसार राहुल भील पुत्र गोपाल बचपन से मामा राकेश के घर रह रहा था। करीब तीन महीने से राहुल अपने मामा के साथ जयपुर में रहकर जूस की दुकान पर काम कर रहा था। दोनों पांच दिन पहले ही जयपुर से अपने घर रामनगर भवानीमंडी आए थे। सोमवार रात को शराब पीने के बाद मामा ने भांजे से मोबाइल के 10 हजार रुपए वापस मांगे थे। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नशे में राकेश ने गुस्से में आकर भांजे राहुल के सिर पर हथौड़ा मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मामा मौके से फरार हो गया | सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया वहीं फरार आरोपी मामा को पुलिस ने रात में डिटेन कर लिया |