207
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पिलर नम्बर 118 ठेकड़ा का बास के समीप भीषण हादसा हुआ जिसमे तेज रफ़्तार इनोवा कार पुलिया से टकरा कर पलट गयी जिसमे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं कार में सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी |
बताया जा रहा है कि ड्राईवर को नींद की झपकी आने से ये हादसा हुआ हादसे की समय कार की स्पीड 100 किलोमीटर से ज्यादा थी | कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |