हरियाणा के नारनौल में गांव बुढ़वाल में हुए सड़क हादसे में राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले चिनाई मिस्त्री की मौत हो गई। रात को घर लौटते समय उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर उसके साथ बैठा व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जाँच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले चुन्नीलाल नारनौल में चिनाई मिस्त्री का काम करते थे। वहीं उनके पड़ोस के गांव का राजू भी उसके साथ मिस्त्री का काम करता था। गत रात को वो दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान नांगल चौधरी के गांव बुढ़वाल के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवारों को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चुन्नीलाल को डॉक्टर ने हादसे में लगी चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया था। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू करदी वहीं पुलिस घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है |