राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान विधानसभा में पांचवीं पास युवाओं के लिए फोर्थ क्लास की वैकेंसी निकली है।
वैकेंसी
राजस्थान विधानसभा सचिवालय में फोर्थ क्लास (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों के 11 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 2, OBC के लिए 3, एमबीसी के लिए 2 और EWS के लिए 4 पद हैं।
योग्यता
विधानसभा में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 5वीं पास होना चाहिए। उसे हिंदी और राजस्थानी भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
विधानसभा में निकली भर्ती में अगर अधिक संख्या में आवेदन होंगे तो प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या फिर आवेदनों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि उस से पहले डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करना जरूरी होगा।
फीस
सामान्य कैटगरी के लिए आवेदन की फीस 600 रुपए और अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 400 रुपए रखी गई है।
इसके लिए उम्मीदवार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट assembly.rajasthan.gov.in पर जाकर 29 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।