व्हाट्सएप के हेड विल कैथकार्ट एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया। कि अब व्हाट्सएप के जरिए भी कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्लॉट की बुकिंग की जा सकेगी।अब आपको वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए कोबिन एप या आरोग्य सेतु एप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। देश के सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कंपनी की यह पहल फायदेमंद होगी।
व्हाट्सएप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया।
@MyGovके सीईओ अभिषेक में व्हाट्सएप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया की बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सएप पर माईगव इंडिया कोरोनावायरस को भेजें ओटीपी वेरीफाई करें। स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले व्हाट्सएप केHttps://Wa.Me/919013151515 इस लिंक पर क्लिक करें।
यह लिंक आपको @MyGovindia कोरोना हेल्पडेस्क पर लेकर जाएगा।
इसके बाद बुक स्लौट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
बुक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।
व्हाट्सएप चैट में अपनी पसंदीदा तिथि, और स्थान ,आधार पिन कोड, और वैक्सीन प्रकार चुनें।
स्लॉट प्राप्त करें और अपनी नियुक्ति (बारी) के दिन टीकाकरण केंद्र पर जाएं।
डाउनलोड करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट।
व्हाट्सएप हेड विलकैथ कार्ट ने कहा अगर आपने वैक्सीनेशन करा लिया है। तो बो लोग अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर चुके हैं।
संपर्क नंबर 9890 13 15 15 15
व्हाट्सएप पर कोविड-19 सर्टिफिकेट टाइप करें और भेजें।
ओटीपी दर्ज करें।
प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)