(True Facts Newspaper) Voda Idea शेयर कई सालों से वित्तीय दबावों से जूझ रहे दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में 1 महीने में 33 फ़ीसदी मजबूती आई है। True Facts Newspaper के अनुसार इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है।
ब्रोकरेज फर्म ने Voda Idea को अपग्रेड कर दिया है। अब इसका टारगेट प्राइस₹15 से बढ़कर ₹23 कर दिया है।
True Facts Newspaper ने संभावना जताई है कि बजट के बाद बुलिस मार्केट में इसके शेयर ₹28 तक जा सकता है। वोडा आइडिया के शेयर आजNSE पर 2.35 फीसदी की 17.42 रुपए के भाव पर बंद हुआ। आज इंट्राडे में यह 3.82 फ़ीसदी के उछाल के साथ 17.67 रुपए के भाव तक पहुंच गया। 1 साल में शेयरों की चाल की बात करें तो पिछले साल 13 जुलाई 2023 को ही है अपने निचले स्तर 7.15 रुपए और पिछले महीने 28 जून 2024 को 1 साल के हाई 19.18 रुपए पर था।
जेएम फाइनेंशियल के एनालिसिस राहुल शर्मा में 28 रुपए तक वोडाफोन के पहुंचने के संकेत दिया।
जेएम फाइनेंशियल के एनालिसिस राहुल शर्मा ने कहा कि टेक्निकल सेटअप के हिसाब से लगातार तीसरे महीने वोडा आइडिया के शेयरों की ट्रेडिंग में वॉल्यूम एक्टिविटी बड़ी है। गवर्नमेंट ने भी इस कंपनी को सपोर्ट किया है। इसमें बुलिस संकेत दिख रहे हैं।28 के टारगेट प्राइस पर इस शेर को खरीदा जा सकता है। राहुल शर्मा के अनुसार टेरिफाई के चलते वोडा आइडिया की वित्तीय सेहत को सपोर्ट मिलेगा।