राजस्थान में पश्चिमी विक्षोम के असर से मौसम बदल गया। प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवाओं (30-40 Kmph) का दौर जारी रहने की संभावना है। 07 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
नागौर जिले में कुचेरा व मूंडवा क्षेत्र में दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई व चने के आकार के ओले गिरे। जैसलमेर. सरहदी जिले के फलसूंड व आसपास क्षेत्र में शुक्रवार की शाम 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं सवाईमाधोपुर. शहर सहित जिलेभर में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली। शाम करीब चार बजे बाद आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर में रिमझिम बारिश शुरू हुई।