Home News पत्नी बनी पति का काल

पत्नी बनी पति का काल

by marmikdhara
0 comment

डूंगरपुर, सती सावित्री सती अनुसूया वाली इस भारत भूमि में कलयुग में एक पत्नी ऐसी भी नहीं जिसने अपने पति की हत्या शराब के नशे में कर दी।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें पति की हत्या कर पत्नी शराब के नशे में 7 से बेटे को मारने का कबूल नामा करती है।नशे में कहती है कि तुम्हारे बेटे को मार कर कमरे में बंद करके आई हूं अब तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं सास बहू की बात का विश्वास नहीं करती है वह उसे घर से चले जाने को कहती है 4 दिन बाद कमरे में से बदबू आने पर वारदात का पता चलता है।

बहू का कबूल नामा।

मृतक की मां बुचियाबडा निवासी बेवा गलाब यादव(65) ने बताया कि उसके बेटे नाथू यादव ने 6 महीने पहले ही कान्ता से नाता(विधवा विवाह) किया था शादी के बाद दोनों मुंगेड गांव में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। दोनों मजदूरी किया करते थे गलाब ने बताया 23 अगस्त को नाथू की पत्नी उसके घर आई उसने कहा मैंने तुम्हारे बेटे को मार दिया है अब तुम्हारे घर में रहूंगी बहू (कांता) शराब के नशे में थी मैंने उसको घर में रखने से मना कर दिया फिर भी अपने पीहर बुचियाबड़ा कल्याणपुर चली गई।

दुर्गंध आने पर घटना का पता चला।

मुंगेड में जिस कमरे में नाथू यादव और उसकी पत्नी कांता रहते थे कुछ दिनों से कमरे में से दुर्गंध आ रही थी और कमरे में से कीड़े भी निकल रहे थे लोगों ने रोशनदान से झांककर देखा तो अंदर शव पड़ा हुआ था सावला थानाधिकारी मनीष खोईवाल मय जाब्ता दुर्घटना स्थल पर पहुंचे शब 4 दिन से पड़े रहने के कारण काला पड़ गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया

पत्नी की तलाश जारी

मृतक नाथू की मां गलाब की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है पुलिस पत्नी की तलाश कर रही है हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

विकास शर्मा (मार्मिक धारा)

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews