भरतपुर के डीग जिले के केथवाड़ा घगवाडी गांव में घर में आटा पीसते समय करंट लगने से महिला झुलस गई। घटना के बाद उसे जिला हॉस्पिटल ले जाया गया इसी दौरान इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की महिला के सात बच्चे हैं जिनका घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार डीग जिले के कैथवाड़ा घगवाड़ी गांव निवासी फाऊरख की पत्नी शकीरा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे चक्की से आटा पीसने में लगी थी इसी दौरान चक्की में अचानक करंट आ गया। जिससे महिला काफी झुलस गई। जब परिवार के लोगों को पता लगा तो उन्होंने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, वहां से अलवर रैफर कर दिया गया। महिला काफी झुलस गई थी जिस वजह से इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया |