दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मानपुर थाना क्षेत्र में पीलोडी गांव के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार डूंगर सिकराय निवासी सुखराम बैरवा व उसकी पत्नी कस्तूरी देवी, महवा में रिश्तेदारी से स्कूटी से लौट रहे थे। हाईवे पर पीलोड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी | टक्कर से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ पति गंभीर रूप से घायल हो गया | सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुखराम को अस्पताल पहुंचाया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला के शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।