सीकर जिले के फतेहपुर के उदनसर गाँव में एसीबी टीम ने महिला पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। महिला पटवारी ने जमीन के नामांतरण की एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई की और पटवारी को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार एसीबी को परिवादी ने पटवारी निकिता कुमारी के खिलाफ 7 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी टीम ने उसी दिन शिकायत का सत्यापन किया और कस्बे के उदनसर ग्राम पंचायत पहुंची। टीम ने परिवादी को कलर लगे हुए 3 हजार रुपए दिए और तहसील कैंपस के अंदर बनी गैलरी में भेजा। यहां परिवादी ने पटवारी को रुपए दिए। तब ही टीम में शामिल महिला कर्मचारियों ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिला पटवारी ने खुद को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन मगर वह सफल नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है की पटवारी निकिता कुमारी झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है। 3 मई को ही उसकी सगाई हुई थी। सगाई बाद मंगलवार को ही ऑफिस ज्वाइन किया था। 18 नवंबर को उसका फतेहपुर कस्बे के उदनसर गांव में पदस्थापन हुआ था।