आकोला थाना क्षेत्र के ताणा गांव के पास देर रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजन और समाज जन इसे एक्सीडेंट नहीं हत्या मान रहें हैं। इसी के चलते परिजनों और समाजजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया वहीं आरोपी पर हत्या की धारा जोड़कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को डिटेन कर लिया। पूछताछ में पता चला है की मृतक और आरोपी के बीच लेन-देन का विवाद था।
जानकारी के अनुसार आकोला थाना क्षेत्र के ताणा गांव के पास देर रात को कार की टक्कर से एक बाइक सवार कपासन निवासी अमित पुत्र मुन्ना लाल खटीक की मौत हो गई। परिजनों और समाज जनों ने इसे एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या बताया। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को भी लेने से मना कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर ड्राइवर ने अमित की हत्या की है।
परिजनों के अनुसार कार की टक्कर से मौत नहीं हुई है बल्कि दिनेश मेनारिया ने पहले अमित खटीक के साथ मारपीट की। उसकी बाइक को तोड़ा और उसके बाद उसे एक्सीडेंट दिखाने के लिए टक्कर मार दी। बड़ी संख्या में लोगों ने आक्रोशित होकर अकोला थाने का घेराव किया। लोगों ने शव को थाने के बाहर ही रखा। मृतक और आरोपी के बीच कई सालों से लेनदेन का मामला चल रहा है। दोनों के बीच में लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।