टोंक के झिराना थाना क्षेत्र में नानेर से जवाली के रास्ते पर तालाब की पाल के पास एक बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। भीषण हादसा हादसे में युवक की बॉडी के दो टुकड़े हो गए। मृतक शिवप्रकाश पुत्र नानगराम मीणा निवासी निवाई तहसील की तुर्किया पंचायत के बंशीपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नानेर में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार स्कूल की छुट्टी के बाद सभी स्टाफ मेंबर अपने घर के लिए निकल गए थे। शिवप्रकाश छुट्टी के बाद टोंक स्थित अपने किराए के कमरे पर जा रहे थे। रास्ते में तालाब की पाल के पास सामने से बजरी भरकर आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। डंपर का टायर शिवप्रकाश के ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिवप्रकाश के शव को टायर के नीचे से निकाल कर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया।
बजरी की रवन्ना पर्ची के अनुसार डंपर का ड्राइवर हरिराम है। वह बजरी भरकर दूदू जा रहा था। बजरी वैध थी और मुंडिया बजरी स्टॉक से दूदू जा रही थी। डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। आरटीओ से डंपर मालिक का पता करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com