बाड़मेर जिले के रामसर थानान्तर्गत बसरा गांव में घर की छत पर सोए युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके पेट और सिर समेत अनेक हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए। सुबह पांच साल की भतीजी जब युवक को उठाने पहुंची तो वह खून से लथपथ मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मामले में अलग-अलग टीमों का जांच के लिए गठन किया है। साथ ही नुकीली और धारदार वस्तु की भी तलाश की जा रही है। पुलिस टीमों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली है। वहीं टीमें अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। मृतक के शव को रामसर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बसरा गांव निवासी जोगाराम पुत्र लालाराम, अपनी भाभी गुड्डी, बहन जसू और 5 साल की भतीजी घर में थे। जोगाराम खाना खाने के बाद घर की पर जाकर सो गया। वहीं परिवार के अन्य सदस्य नीचे सो रहे थे। सुबह परिवार के लोग जगे तो पांच साल की भतीजी चाचा जोगाराम को जगाने के लिए छत पर गई, खून देखकर मां को बुलाया। इसके बाद शव को देखकर चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार बसरा गांव में जोगाराम छत पर खाना खाकर सोया गया था। उसके पेट और सिर समेत शरीर के अनेक हिस्सों पर चाकू जैसे निशान है। मोबाइल टूटा हुआ मिला है। रात को मृतक मोबाइल पर किसी से लंबी बात कर रहा था। ऐसे में मोबाइल की कॉल डिटेल से पता लगाया जा रहा है कि वह किस से लंबी बात कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा।