23
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
सैंपऊ कस्बे से लगे आगरा जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा स्थिति समाधि पथवारी माता मन्दिर चौराहे पर दिन-दहाड़े एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या करने का दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा कॉलोनी थाना बाड़ी निवासी मृतक कंचन पुत्र रघुवीर एक साल से आरोपी की पत्नी नीतू के साथ खेरागढ़ कस्बे में रह रहा था और मजदूरी कर अपना भरण-पोषण कर रहा था। प्रेमिका नीतू के अनुसार पूर्व पति लक्ष्मण कई दिन से उसे मिलने के लिए दवाब बना रहा था। रविवार को उसने नीतू के खाते में 600 रुपए डालकर उसे बुलाने की कोशिश की लेकिन नीतू के मना करने पर वह और नाराज हो गया। मृतक कंचन व उसकी प्रेमिका किसी कार्य को लेकर बाजार आई हुई थी। इसी दौरान पहले से घात लगा आरोपी लक्ष्मण पुत्र भूरा निवासी कृष्णा कॉलोनी थाना बाड़ी ने कट्टे से गोली मार दी। जिससे कंचन पुत्र रघुवीर बुरी तरह घायल हो गया। अचानक हुई घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची |
पुलिस ने घायल कंचन को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी युवक लक्ष्मण को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रकरण को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।