करौली में मासलपुर थाना इलाके के करौली-सरमथुरा मार्ग पर नेशनल हाईवे-23 स्थित मचानी गांव के पास देर रात एक बजे एक कार में पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई। हादसे में एक युवक जिंदा जल गया वहीं 2 लोग गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है की कार सवार तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश में सीधी के तिथारा निवासी अंकित पुत्र रमाकांत व ललितपुर के संजय और उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले दिनेश पुत्र सुरेश हिंडौन स्थित मनीरामपुरा में शादी समारोह में जा रहे थे। करौली-सरमथुरा मार्ग पर मचानी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार में आग लग गई | पेड़ से टकराने से कार के आगे के दोनों गेट व एयरबैग खुल गए। संजय और दिनेश, दोनों कार से बाहर गिर गए। पिछली सीट पर बैठा अंकित कार में फंसा रह गया। कार में आग लगने से वह जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित के शव को मासलपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजन के मासलपुर पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
वहीं हादसे के बाद संजय की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, दिनेश के परिजन करौली पहुंच गए और उसे ग्वालियर लेकर गए हैं।