जयपुर के कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास परिचित ने मिलने के बहाने एक युवक को रेस्टोरेंट पर बुलाकर डंडे-सरिए से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। युवक के साथ रेस्टोरेंट में जमकर मारपीट की। बेहोश होने पर रोड किनारे फेंक दिया। SMS हॉस्पिटल में घायल युवक का इलाज करवाया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीकरणी मां इंद्रा विहार कॉलोनी कनकपुरा निवासी राहुल सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है। राहुल सिंह के पर्चा बयान के आधार पर FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। राहुल का कहना है कि 14 अप्रैल को दोपहर वह घर पर था। दोपहर करीब 11:30 बजे परिचित विक्रम सिंह ने मिलने के लिए उसे कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास RJ-37 रेस्टोरेंट बुलाया। रेस्टोरेंट मिलने पहुंचते ही परिचित विक्रम सिंह ने अपने साथी जीतू बन्ना व हंसराज गुर्जर सहित अन्य के साथ मिलकर हमला कर दिया। डंडे-सरिए से हमलावरों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बेहोशी की हालत में उठाकर रेस्टोरेंट के बाहर रोड किनारे फेंक दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटोरिक्शा बुलाकर उसे कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे SMS हॉस्पिटल रेफर दिया।
मेडिकल सूचना पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।